IPL 2018 CSK vs KXIP Preview: MS Dhoni and Ashwin will clash for very first time | वनइंडिया हिंदी

2018-04-15 221

Chennai Super Kings will look to continue their winning streak when they lock horns with Kings XI Punjab in the Indian Premier League. After opening their campaign with a stunning win over Mumbai Indians in the tournament opener, Chennai Super Kings pulled off yet another thrilling chase to beat Kolkata Knight Riders. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

आईपीएल 11 का 12वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच रविवार को रात 8 बजे से मोहाली में खेला जाएगा। ये वो मैच है जिसका दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार था। वो इसलिए क्योंकि पंजाब की कप्तानी रविचंद्रन अश्विन कर रहे हैं। ज्ञात हो कि अश्विन का इससे पहले पूरा आईपीएल चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए बीता है। लेकिन इस बार चेन्नई ने अश्विन को रिटेन नहीं किया था। अब अश्विन पंजाब के कप्तान हैं और अब ने धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इस सीजन का उनका पहला मैच है।